मेरे ब्लॉग 'धरोहर' पर ताजा प्रविष्टियाँ

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, March 27, 2011

गांधीजी और क्रिकेट से संबधित एक रोचक पहेली

गाँधी पहेली श्रंखला 8

गाँधी पहेली 6  का सही उत्तर है - गांधीजी ने अपना राजनितिक गुरु 'गोपाल कृष्ण गोखले' को माना था. 
गाँधी पहेली श्रंखला का अगला प्रश्न है - 
एक बार किसी ने गांधीजी से औटोग्राफ माँगा. संजोग से उस वक्त उसके पास उपलब्ध औटोग्राफ बुक में उसने अंग्रेज क्रिकेट टीम के सदस्यों के औटोग्राफ भी ले रखे थे. गांधीजी ने उसी पेज पर अपना औटोग्राफ यह स्पष्ट करने के लिए दिया कि उनका विरोध अंग्रेजों की साम्राज्यवादी नीति से है - अंग्रेज कौम से नहीं. प्रश्न यह है कि गांधीजी ने उस औटोग्राफ बुक की अंग्रेज टीम में अपने लिए कौन सी जगह मुक़र्रर की थी ? 
(i) कप्तान, () विकेटकीपर, () स्पिनर,() नन प्लेइंग अतिरिक्त खिलाडी 

उत्तर अगले रविवार सुबह 9 AM  पर

Sunday, March 20, 2011

गाँधी पहेली श्रंखला 7

पहेली श्रृंखला के पिछले प्रश्नका उत्तर है - गांधीजी को ‘ बापू ’ के नाम से संबोधन मूलतः नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने दिया था.




गांधीजी ने अपना राजनीतिक गुरु किन्हें माना था ?


(i) गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर, (ii) प. मदन मोहन मालवीय, (iii) गोपाल कृष्ण गोखले,
(iv) दादा भाई नौरोजी 

Sunday, March 13, 2011

गाँधी पहेली श्रृंखला 6


गांधीजी पर आधारित पहेली श्रृंखला में आपकी भागीदारी का धन्यवाद. पिछले अंक में पूछी गई पहेली का सही उत्तर है – ‘ श्री राजकुमार शुक्ल ‘.
                                     
इस श्रृंखला का अगला प्रश्न है – गांधीजी को ‘ बापू ’ के नाम से संबोधन मूलतः किन्होंने दिया था ?
(i)   पं. जवाहर लाल नेहरु, (ii) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, (iii) सुभाष चन्द्र बोस,
(iv) सरदार बल्लभ भाई पटेल  
उत्तर अगले रविवार, सुबह 9:00 AM पर नए प्रश्न के साथ.

Sunday, March 6, 2011

गाँधी पहेली श्रृंखला 5


गांधीजी पर आधारित पहेली श्रृंखला में आपकी भागीदारी का धन्यवाद. पिछले अंक में पूछी गई पहेली का सही उत्तर है –गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर
यहाँ यह जानकारी  उल्लेखनीय है कि टैगोर जी द्वारा ब्रिटिश शासन को 'सर' की उपाधि लौटाने के बाद 'गुरुदेव' की उपमा भी गांधीजी ने ही दी थी. 

इस श्रृंखला का अगला प्रश्न है – चंपारण के नील किसानों की दुर्दशा की ओर 1917 में गांधीजी का ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे इस कृषक संघर्ष का नेतृत्व करने का आग्रह किन्होंने किया था ?
(i)  अली इमाम, (ii) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, (iii) राजकुमार शुक्ल, (iv) मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर अगले रविवार, सुबह 9:00 AM पर नए प्रश्न के साथ. 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...