मेरे ब्लॉग 'धरोहर' पर ताजा प्रविष्टियाँ

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, April 24, 2011

गांधी पहेली 12/13

गांधीजी से जुड़ी पिछली पहेली का उत्तर है ' Waiting of Mahatma' के लेखक हैं - मशहूर लेखक श्री आर. के. नारायणन.

हिमाचल प्रवास के कारण इस पोस्ट पर विशेष ध्यान न दे पाया था, इसलिए इसे अगले सप्ताह के लिए भी जारी रख रहा हूँ. 

देश की मिटटी में बिखरे लोक गीतों के संकलन में अपना जीवन होम कर देने वाली एक महानतम हस्ती  के कार्यों को प्रोत्साहन देते हुए गाँधी जी ने कहा था - राष्ट्रीय एकता के लिए किये जा रहे हमारे कार्यों से आप कोई अलग काम नहीं कर रहे, बस इसे एक अलग ढंग से कर रहे हैं. "
प्रश्न यह है कि गांधीजी ने उक्त पंक्तियाँ किनके सन्दर्भ में कही थीं - 
(i) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, (ii) गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर, (iii) देवेन्द्र सत्यार्थी, (iv) रामधारी सिंह दिनकर 



उत्तर अगले रविवार सुबह 9 :00 पर अगले प्रश्न के साथ.  

Sunday, April 17, 2011

गाँधी पहेली श्रंखला 11

गाँधी पहेली श्रंखला में उत्साहपूर्वक भाग लेने का धन्यवाद. पिछली पहेली का सही उत्तर है - कमल हासन की ' हे राम ' में गांधीजी की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने की थी.

गाँधी पहेली श्रंखला का अगला प्रश्न है -
एक प्रख्यात लेखक ने स्वतंत्रता आन्दोलन की पृष्ठभूमि में पलती प्रेमकहानी पर एक उपन्यास लिखा है - ' Waiting of Mahatma '
इस उपन्यास के लेखक का क्या नाम है ?
 (i) रस्किन बोंड, (i) आर. के. नारायणन, (iii) विक्रम सेठ, (iv) खुशवंत सिंह 

अगले सप्ताह टूर पर रहूँगा मगर, उत्तर सुबह 9 :00 पर सेद्द्युल्ड रहेगा नई पहेली के साथ.  

Sunday, April 10, 2011

गाँधी पहेली श्रृंखला 10


गांधीजी पर आधारित पहेली श्रृंखला में आपकी भागीदारी का धन्यवाद. पिछले अंक में पूछी गई पहेली का सही उत्तर है – “ गाँधी फिल्म में महात्मा गाँधी की भूमिका ‘बेन किंग्सले’ ने निभाई थी.
                                                   
फिल्मों से जुडी पहेलियों में आपकी दिलचस्पी देखते हुए अगली पहेली पुनः फिल्मों से ही जुडी हुई ही. एक प्रमुख अभिनेता की दिली तमन्ना महात्मा गाँधी के किरदार को अभिनीत करने की थी, जो कतिपय कारणों से पूरी नहीं हो पा रही थी. उनकी यह तमन्ना साकार हुई कमाल हसन की फिल्म   ‘हे राम’ में. तो प्रश्न यह है कि ‘हे राम’ फिल्म में महात्मा गाँधी की भूमिका किस कलाकार ने निभाई थी ?
(i)    टॉम ऑल्टर, (ii) रजत कपूर, (iii) परेश रावल, (iv) नसीरुद्दीन शाह   
उत्तर अगले रविवार, सुबह 9:00 AM पर नए प्रश्न के साथ.

Sunday, April 3, 2011

गाँधी पहेली - 9

पिछले अंक में पूछी गई पहेली का उत्तर है - गांधीजी ने ऑटोग्राफ बुक में स्वयं को ब्रिटिश टीम के अतिरिक्त खिलाडी के रूप में रेखांकित किया था. 

गाँधी पहेली श्रंखला का अगला प्रश्न है -

1982 में प्रदर्शित हुई फिल्म 'गाँधी' में महात्मा गाँधी की भूमिका किसने निभाई थी ?


(i) रिचर्ड एटनबरो, (ii) बेन किग्सले, (iii) रोशन सेठ, (iv) रजत कपूर.

उत्तर अगले रविवार सुबह 9:00 AM  पर. 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...