मेरे ब्लॉग 'धरोहर' पर ताजा प्रविष्टियाँ

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, February 6, 2011

रविवारीय गाँधी पहेली (1)



पहेली श्रृंखला - गांधीजी को जानने के लिए.

हम लोगों के पास गांधीजी के विचारों से सहमत या असहमत होने के लिए अपने-अपने तर्क हैं, मगर दोनों ही स्थिति में जरुरी है कि हम गांधीजी को जानते कितना हैं !
यह पहेली श्रृंखला गांधीजी को जानने की दिशा में मेरी ओर से एक और छोटा सा प्रयास है. इसका कोई विशेष फॉर्मेट अभी  तय नहीं है. प्रश्न वैकल्पिक उत्तर या इनके बिना भी पूछे जायेंगे.
उत्तर आप कहीं से भी खोज कर लायें, मुझे कोई ऐतराज नहीं है, मेरा उद्देश्य तो मात्र इस बहाने गांधीजी के प्रति थोड़ी और जिज्ञासा जगाना ही है.
उत्तर समय पर दे दिए जाने का प्रयास करूँगा, मगर विजेताओं जैसी किसी पहल का अभी कोई स्वरुप तय नहीं किया है. श्रंखला के आगे बढ़ने और आपके सुझावों के साथ सुधार किये जाते रहेंगे. अभी तो सिर्फ इतना ही  कह सकता हूँ कि हर रविवार को सुबह 10 बजे तक एक पहेली आपका इंतजार करती  हुई मिलेगी.
तो आपका स्वागत है इस नई पहेली श्रंखला में.
इस पहेली श्रृंखला में पहला प्रश्न है कि  -

गाँधी परिवार के उन सदस्य का नाम क्या था, जिन्होंने एक बार जूनागढ़ के नवाब को बाएं हाथ से सलामी दी थी, और इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि  - "दायाँ हाथ पहले ही पोरबंदर के लिए समर्पित हो चूका है. "

इस बार 4 विकल्प मौजूद हैं- (i) करमचंद गाँधी, (ii) मगनलाल गाँधी, (iii)लक्ष्मीदास गाँधी (iv) उत्तमचंद गाँधी. 
उत्तर अगले रविवार को नए प्रश्न के साथ. 

11 comments:

  1. Bahut hi kathin prashn Bittu, shayad Maganlal gandhi

    ReplyDelete
  2. प्रवीण त्रिवेदी ओर प्राइमरी के मास्साब जी को बहुत बहुत बधाई जी

    ReplyDelete
  3. सबसे नहले यह श्रृंखला शुरु करने के लिए कोटि-कोटि बधाइयॉं। कोई कुछ भी कहे, इसे निरन्‍तर रखिएगा।

    मेरा उत्‍तर है - करमचन्‍द गॉंधी।

    ReplyDelete
  4. गांधी को और उनके बारे में गांधी फिल्म और डिस्कवरी आफ इंडिया के संदर्भों के दीगर बहुत कम पढ़ा है ....इसी बहाने जानकारी होती जायेगी !
    गांधी में आपकी रूचि प्रेरणास्पद है !

    ReplyDelete
  5. Hamari jaankaari badhegi! Behad achha prayas.Gandhiji ko jaan lena aajki,ya harek kaal kee sakht zaroorat hai!Aisa mahatma,na bhooto na bhavishyati!

    ReplyDelete
  6. No idea .
    Just a guess..(iv) उत्तमचंद गाँधी.

    ----------
    Very good efforts.
    I really do not know much about Gandhi ji.
    Will wait for result and information.

    ReplyDelete
  7. मेरा उत्‍तर है - करमचन्‍द गॉंधी।

    ReplyDelete
  8. मेरा उत्‍तर है - करमचन्‍द गॉंधी।

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...