गांधीजी पर आधारित पहेली श्रृंखला में आपकी भागीदारी का धन्यवाद. पिछले अंक में पूछी गई पहेली का उत्तर है, गांधीजी ने अपना प्रसिद्द 'दांडी मार्च' 12 मार्च 1930 से आरंभ किया था.
श्रृंखला का अगला प्रश्न है कि दांडी मार्च के दौरान गिरफ्तार कर लिए जाने की स्थिति में गांधीजी ने नेतृत्व के लिए किसका नाम प्रस्तावित किया था ?
(i) पं. जवाहरलाल नेहरु, (ii) डॉ. राजेंद्र प्रसाद, (iii) सुचित्रा कृपलानी, (iv) अब्बास तैयबजी
उत्तर अगले रविवार सुबह 9:00 AM पर, नई पहेली के साथ.
अच्छा काम कर रहें हैं भाई अभिषेकजी आप .गांधीजी का काम सामने ला रहें हैं गांधी -ब्लॉग स्मृति पर .मुबारक .
ReplyDeleteगांधी की बाते
ReplyDeleteI am out!
ReplyDeleteबहुत अच्छा प्रयास है आपका। पहली बार आया हूं। आता रहूंगा।
ReplyDelete