गांधीजी पर आधारित पहेली श्रृंखला में आपकी भागीदारी का धन्यवाद. पिछले अंक में पूछी गई पहेली का सही उत्तर है – ‘ गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ‘.
यहाँ यह जानकारी उल्लेखनीय है कि टैगोर जी द्वारा ब्रिटिश शासन को 'सर' की उपाधि लौटाने के बाद 'गुरुदेव' की उपमा भी गांधीजी ने ही दी थी.
इस श्रृंखला का अगला प्रश्न है – चंपारण के नील किसानों की दुर्दशा की ओर 1917 में गांधीजी का ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे इस कृषक संघर्ष का नेतृत्व करने का आग्रह किन्होंने किया था ?
(i) अली इमाम, (ii) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, (iii) राजकुमार शुक्ल, (iv) मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर अगले रविवार, सुबह 9:00 AM पर नए प्रश्न के साथ.
Bahut anadi hun...sahee jawaab kaa intezaar hai!
ReplyDeleteउत्तर है - अली इमाम।
ReplyDelete