गाँधी पहेली श्रंखला 8
गाँधी पहेली 6 का सही उत्तर है - गांधीजी ने अपना राजनितिक गुरु 'गोपाल कृष्ण गोखले' को माना था.
गाँधी पहेली श्रंखला का अगला प्रश्न है -
एक बार किसी ने गांधीजी से औटोग्राफ माँगा. संजोग से उस वक्त उसके पास उपलब्ध औटोग्राफ बुक में उसने अंग्रेज क्रिकेट टीम के सदस्यों के औटोग्राफ भी ले रखे थे. गांधीजी ने उसी पेज पर अपना औटोग्राफ यह स्पष्ट करने के लिए दिया कि उनका विरोध अंग्रेजों की साम्राज्यवादी नीति से है - अंग्रेज कौम से नहीं. प्रश्न यह है कि गांधीजी ने उस औटोग्राफ बुक की अंग्रेज टीम में अपने लिए कौन सी जगह मुक़र्रर की थी ?
(i) कप्तान, () विकेटकीपर, () स्पिनर,() नन प्लेइंग अतिरिक्त खिलाडी
उत्तर अगले रविवार सुबह 9 AM पर
गांधी जी खेल भी सकते थे?
ReplyDeleteक्या आपने अपने ब्लॉग में "LinkWithin" विजेट लगाया ?
non playing extra player
ReplyDeleteनन प्लेइंग अतिरिक्त खिलाडी
ReplyDeleteमुझे नहीं मालूम।
ReplyDelete