गांधीजी पर आधारित पहेली श्रृंखला में आपकी भागीदारी का धन्यवाद.
पिछले अंक में पूछी गई पहेली का उत्तर है गाँधी जी ने कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन (1924) की अध्यक्षता की थी.
श्रृंखला का अगला प्रश्न गांधीजी के समकालीन अमर क्रन्तिकारी चंद्रशेखर आजाद के सन्दर्भ में है जिनकी 23 जुलाई को जन्मतिथि भी थी.
1921 में गांधीजी द्वारा आरंभ 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' में शामिल होने के लिए कई छात्र अपने स्कुल-कॉलेज छोड़ आंदोलन में कूद पड़े. उन्ही में एक क्रांतिवीर चन्द्रशेखर आज़ाद भी थे. प्रश्न यह है कि उस समय आजाद किस शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए थे -
(i) इलाहबाद वि. वि., (ii) काशी विद्यापीठ, (iii) बनारस हिंदू वि. वि., (iv) लाहौर वि. वि.
उत्तर अगले रविवार सुबह 9:00 AM पर, नई पहेली के साथ.
काशी वापीठ,
ReplyDeleteJawab kaa intezaar hai..
ReplyDeleteआपकी पहेली हर मुझे अपनी ही नजरों में शर्मिन्दा करती है कि अपने महापुरुषों के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं।
ReplyDeleteअभिषेक मिश्र जी-अभिवादन -बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रयास आप का गांधीजी और अन्य शहीदों के उपर दी गयी जानकारी आप की प्रश्न पहेली --जानने का एक प्रयास
ReplyDeleteआजाद जी............ काशी विद्या पीठ ...................छोड़ ही आये थे
प्रोत्साहन के लिए आभार
शुक्ल भ्रमर ५
भ्रमर की माधुरी
No blind guesses !!
ReplyDeletewaiting 4 answer :)