मेरे ब्लॉग 'धरोहर' पर ताजा प्रविष्टियाँ

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, July 31, 2011

चन्द्रशेखर आजाद और गाँधी पहेली 23/24



गांधीजी पर आधारित पहेली श्रृंखला में आपकी भागीदारी का धन्यवाद.

पिछले अंक में पूछी गई पहेली का उत्तर है  गाँधी जी ने कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन (1924) की अध्यक्षता की थी. 



श्रृंखला का अगला प्रश्न गांधीजी के समकालीन अमर क्रन्तिकारी चंद्रशेखर आजाद के सन्दर्भ में है जिनकी 23 जुलाई को जन्मतिथि भी थी. 

1921  में गांधीजी द्वारा आरंभ 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' में शामिल होने के लिए कई छात्र अपने स्कुल-कॉलेज छोड़ आंदोलन में कूद पड़े. उन्ही में एक क्रांतिवीर चन्द्रशेखर आज़ाद भी थे. प्रश्न यह है कि उस समय आजाद किस शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए थे - 


(i) इलाहबाद वि. वि., (ii) काशी विद्यापीठ, (iii) बनारस हिंदू वि. वि., (iv) लाहौर वि. वि. 

उत्तर अगले रविवार सुबह 9:00 AM परनई पहेली के साथ.



5 comments:

  1. आपकी पहेली हर मुझे अपनी ही नजरों में शर्मिन्‍दा करती है कि अपने महापुरुषों के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं।

    ReplyDelete
  2. अभिषेक मिश्र जी-अभिवादन -बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रयास आप का गांधीजी और अन्य शहीदों के उपर दी गयी जानकारी आप की प्रश्न पहेली --जानने का एक प्रयास
    आजाद जी............ काशी विद्या पीठ ...................छोड़ ही आये थे

    प्रोत्साहन के लिए आभार
    शुक्ल भ्रमर ५
    भ्रमर की माधुरी

    ReplyDelete
  3. No blind guesses !!
    waiting 4 answer :)

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...