अहिंसक आन्दोलनों और अनशन के इस वैश्विक दौर की सबसे बड़ी प्रेरणा गांधीजी ने उपवास के साथ एक सकारात्मक और आत्मशुद्धि के माध्यम के रूप में कई सफल प्रयोग किये थे. इस बार की गाँधी पहेली इसी से संबंधित है. गांधीजी के सर्वाधिक लंबे उपवासों में से एक आठ मई, 1933 से आरंभ 21 दिनों के उपवास का कारण क्या था ?
(i) हरिजन आंदोलन और आत्मशुद्धि, (ii) हिंदू-मुस्लिम एकता (iii) खिलाफत आंदोलन (iv) किसान आंदोलन
पिछली पहेली में पूछे गए प्रश्न का उत्तर है - शहीद उधम सिंह की अस्थियों को आजादी के बाद स्वदेश वापस मंगवाने में श्री साधू सिंह थिंड जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उत्तर अगले रविवार सुबह 9:00 AM पर, नई पहेली के साथ.